Thursday, December 12, 2013

कैसे मान लूं...??

जो नहीं हक़दार उसे हक़दार कैसे मान लूं?
है अगर ये हार तो मैं हार कैसे मान लूं?
धोखा मुझको वो ही देगा जो मेरा हमराज़ है
है अगर ये प्यार तो मैं प्यार कैसे मान लूं? 
खून देकर कर रहा है जो हिफाज़त फूल की 
खार तो है पर उसे मैं खार कैसे मान लूं?
दे दिया है खून अब्दुल ने ज़रूरत जब पड़ी
ये बता इस कौम को गद्दार कैसे मान लूं? 
जेल से हर दुसरे दिन हॉस्पिटल जा रहा 
है बहुत चालू इसे बीमार कैसे मान लूं???

No comments:

Post a Comment