कि हैप्पी
बर्थडे तक बोलने में कोफ़्त होने लगी है
दुनिया तो दुनिया,
दुनिया तो दुनिया,
ख़ुद की ही
ज़िंदगी बेमतलब होने लगी है
जिसे देखो
दुनिया खोजने में लगा है
कभी पेरिस तो कभी लंदन से
कभी पेरिस तो कभी लंदन से
चमकती
बत्तीसी
हर वॉल पे सुशोभित
होने लगी है (वॉल = wall on facebook)
अच्छा ही
होता
जो न जुड़ता
मैं उनसे
उनकी हर अपडेट से (अपडेट = status update on facebook)
उनकी हर अपडेट से (अपडेट = status update on facebook)
दिल में खलल
होने लगी है
उनकी
उंगलियों पे
आज भी मैं
नाचता हूँ यारो
जागते-सोते
जागते-सोते
अंगूठे में
हरकत होने लगी है
वफ़ाएं-जफ़ाएं
थीं किताबों तक ही सीमित
अब एक-एक
करके
वो सच होने
लगी है
======================
हैप्पी बर्थडे = Happy Birthday
वॉल = wall (wall on facebook)
अपडेट = update (status update on facebook)
No comments:
Post a Comment