नींबू हमारे सौन्दर्य के लिए काफी फायदेमन्द है। नींबू का प्रयोग किसी न
किसी रूप में क्रीम, शम्पू आदि में प्रयोग किया जाता है। दिन की शुरुआत
नींबु पानी से करना उचित होता है। ये ना केवल हमारी त्वचा में चमक लाता है
बल्कि आँखों में भी चमक लाता है। नींबू हमारे मसूढों को स्वस्थ रखता है।
नींबू पानी हमारे खून के दौरे को नियंत्रित करता है।
* सर्दियों में गाजर के रस में नींबू का रस और चीनी मिला कर पीने से चेहरे के मुहांसों में भी फायदा मिलता है।
* एक चम्मच मलाई में कुछ बूंदें नींबू की निचोड़ कर हररोज मुंह पर लगाने से चेहरे का रंग साफ होगा तथा मुहांसे समाप्त होंगे। ये सूखे हुए मुहांसों पर लगना चाहिए।
* नींबू का रस नाखूनों पर मलने से नाखून मजबूत और सुन्दर होते है।
* कोहनी. एड़ी, टखनों पर नींबू मलने से साफ और सुन्दर होते है।
* तेल में नींबू का रस मिला कर सिर की त्वचा पर लगाने से सिकरी समाप्त होती है।
* नींबू के छिल्कों को सुखा कर बारीक पीस कर रख लें। यह मंजन दांतों को साफ करने के साथ-साथ मुंह की बदबू को भी दूर करता है।
* एक चुटकी सूखे नींबू के छिल्कों का पॉउड़र कपड़े धोते समय सर्फ के साथ ड़ालने से कपड़े निखर उठते हैं।
* सर्दियों में गाजर के रस में नींबू का रस और चीनी मिला कर पीने से चेहरे के मुहांसों में भी फायदा मिलता है।
* एक चम्मच मलाई में कुछ बूंदें नींबू की निचोड़ कर हररोज मुंह पर लगाने से चेहरे का रंग साफ होगा तथा मुहांसे समाप्त होंगे। ये सूखे हुए मुहांसों पर लगना चाहिए।
* नींबू का रस नाखूनों पर मलने से नाखून मजबूत और सुन्दर होते है।
* कोहनी. एड़ी, टखनों पर नींबू मलने से साफ और सुन्दर होते है।
* तेल में नींबू का रस मिला कर सिर की त्वचा पर लगाने से सिकरी समाप्त होती है।
* नींबू के छिल्कों को सुखा कर बारीक पीस कर रख लें। यह मंजन दांतों को साफ करने के साथ-साथ मुंह की बदबू को भी दूर करता है।
* एक चुटकी सूखे नींबू के छिल्कों का पॉउड़र कपड़े धोते समय सर्फ के साथ ड़ालने से कपड़े निखर उठते हैं।
No comments:
Post a Comment