पोर्न वेबसाईट का ज़हर अब हमारे समाज के युवाओं को अब खोखला करता जा रहा है|
औरतों के खिलाफ जो भी अपराध हो रहे हैं उनकी बहुत हद तक ज़िम्मेदार इन्टरनेट पे आसानी के साथ मौजूद पोर्न साईट हैं |
आज इन्टरनेट पे एक आंकड़े के अनुसार २० करोड़ से अधिक पोर्न विडियो इन्टरनेट में पड़े हुए हैं जिन्हें कोई भी डाउनलोड कर के देख सकता है | इन पोर्न विडियो में औरतों के साथ क्रूर, हिंसक व्यवहार , बलात्कार ,कौटुम्बिक व्यभिचार ,बच्चों के साथ यौन सम्बन्ध इत्यादि दिखाए जाते हैं | क्या आप को नहीं लगता की अपरिपक्व बच्चों के मष्तिष्क पे इन सबका बुरा असर पड़ता है और संभव हो की इसके नतीजे में बलात्कार और औरतों के साथ हिंसा जैसे अपराधों में वृधि हो रही हो ?
आश्चर्य की बात यह है की ऐसे बहुत से लोग हैं जो पोर्न देखने को सही मानते हैं और उनके अनुसार इसका युवाओं पे कोई गकत असर नहीं पड़ता | मुझे तो लगता है की आज का युवा इन्ही पोर्न वेबसाईट के कारन मानसिक रूप से बीमार होता जा रहा है और इस पे रोक लगनी चाहिए|
क्या आपको भी लगता है की कोर्ट को पोर्न साईट के देखने और पोर्न विडियो के आदान प्रदान करने के खिलाफ सख्त कानून लगा चाहिए ?
औरतों के खिलाफ जो भी अपराध हो रहे हैं उनकी बहुत हद तक ज़िम्मेदार इन्टरनेट पे आसानी के साथ मौजूद पोर्न साईट हैं |
आज इन्टरनेट पे एक आंकड़े के अनुसार २० करोड़ से अधिक पोर्न विडियो इन्टरनेट में पड़े हुए हैं जिन्हें कोई भी डाउनलोड कर के देख सकता है | इन पोर्न विडियो में औरतों के साथ क्रूर, हिंसक व्यवहार , बलात्कार ,कौटुम्बिक व्यभिचार ,बच्चों के साथ यौन सम्बन्ध इत्यादि दिखाए जाते हैं | क्या आप को नहीं लगता की अपरिपक्व बच्चों के मष्तिष्क पे इन सबका बुरा असर पड़ता है और संभव हो की इसके नतीजे में बलात्कार और औरतों के साथ हिंसा जैसे अपराधों में वृधि हो रही हो ?
आश्चर्य की बात यह है की ऐसे बहुत से लोग हैं जो पोर्न देखने को सही मानते हैं और उनके अनुसार इसका युवाओं पे कोई गकत असर नहीं पड़ता | मुझे तो लगता है की आज का युवा इन्ही पोर्न वेबसाईट के कारन मानसिक रूप से बीमार होता जा रहा है और इस पे रोक लगनी चाहिए|
क्या आपको भी लगता है की कोर्ट को पोर्न साईट के देखने और पोर्न विडियो के आदान प्रदान करने के खिलाफ सख्त कानून लगा चाहिए ?
No comments:
Post a Comment